मुंबई| सनी लियोनी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पीले रंग की बिकिनी में जलवे बिखेरते हुए कई फोटो शेयर कीं। इन फोटो में सनी लियोनी पूल पर रिलेक्स करते नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फॉलोअर्स को चिढ़ाते हुए इन फोटो का कैप्शन भी बहुत मजेदार दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “आपका मंडे डिस्ट्रेक्शन।” (वीकेंड के बाद सोमवार को लोगों ध्यान उनके काम से हटाना)।

उनकी इस पोस्ट पर प्रशंसकों की तारीफों की बाढ़ आ गई है। केवल कुछ ही घंटों में पोस्ट को 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
बता दें कि अभिनेत्री रियलिटी शो एमटीवी ‘स्प्लिट्सविला’ की शूटिंग के लिए केरल में हैं और इस दौरान वे खासा एंजॉय भी कर रही हैं, जिसकी झलकियां वो अपने प्रशंसकों को दिखाती रहती हैं। इससे पहले पिछले महीने सनी ने मुंबई में अपने पहले वेब शो ‘अनामिका’ की शूटिंग का पहला शेड्यूल किया था। इसका निर्देशन विक्रम भट्ट कर रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले
कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस