लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोजगार को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार को संकटकाल में प्रचार से ज्यादा लोगो की समस्याओं के समाधान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। प्रियंका गांधी ने ट्वीटर पर एक वेबसाइट पर लिखी गयी खबर के लिंक को शेयर करते हुए लिखा, “एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री लाखों नौकरियां देने का दम भर रहे हैं तो दूसरी तरफ कानपुर के युवा दंपति ने लॉकडाउन में गई नौकरी के कारण भूख के कारण मौत को गले लगा लिया। सरकार को संकटकाल में प्रचार से ज्यादा लोगों की समस्याओं के समाधान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।”
इसके पहले उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से एक वेबसाइट की खबर को पोस्ट करते हुए लिखा था, “जिन युवाओं ने मेहनत करके परीक्षा दी, जो साल भर से अपनी मेहनत का फल मिलने का इंतजार कर रहे थे, उनको न्याय चाहिए। इतने बड़े घोटाले में सरकार ‘लीपापोती मोड’ में है क्योंकि उसमें सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों का नाम सामने आ गया।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा