मुंबई : अपनी आगामी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान ने बैंकॉक से एक वीडियो के जरिए थाई भाषा में अपने प्रशंसकों का अभिनंदन किया। सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें अभिनेता अपने प्रशंसकों को थाई भाषा में ‘हेलो’ कहते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में बैंकॉक रवाना हुए सलमान खान, पट्टाया के समुद्र तट पर एक गाने की शूटिंग में व्यस्त हैं।
निर्देशक रेमो डिसूजा 20 दिनों के शेड्यूल के दौरान गीत को कोरियोग्राफ करेंगे, जिसमें एक्शन दृश्य भी शामिल हैं।
घोषणा के बाद से ही, फिल्म चर्चा में है। रेस फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग अपनी दमदार टीम, मारधाड़ वाले दृश्य और मनोरंजक कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगी।
फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान के अलावा जैकलिन फर्नाडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।
रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित ‘रेस 3’ 2018 की ईद पर रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’