नई दिल्ली : स्व चौधरी सतराम जी मार्ग का उद्घटान नई दिल्ली सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी द्वारा किया गया जिसका नामकरण कोटला वार्ड के निगम पार्षद श्री विनोद करोतिया वाल्मीकि जी के प्रयासों से पूरा कराया गया,चौधरी सतराम जी गुर्जर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे ,वह बेटियों के विवाह ,घर परिवार के निर्णय चाहे किसी भी समाज के हो हर किसी की समस्या के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।
आज कोटला गाँव के पिलांजी पुलिया से लेकर अमृत नगर चौक तक का नाम स्व चौधरी सतराम जी मार्ग रखने पर समस्त गुर्जर समाज ने सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी का हृदय से धन्यवाद किया व कोटला निगम पार्षद व डिप्टी चेयरमैन सेंट्रल ज़ोन श्री विनोद करोतिया वाल्मीकि को पूरे गुर्जर समाज ने दिल सेआशीर्वाद दिया साथ मे ज़िला उपाध्यक्ष भाई बबलू चौधरी ,कोटला मंडल अध्यक्ष सतीश चौधरी, चौधरी ज़िले सिंह राजेन्द्र बैसोया,रोहताश बैसोया महामंत्री कोटला मंडल मौजूद थे ।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार