नई दिल्ली| दक्षिणी दिल्ली के एक क्लब के बाउंसरों ने एक महिला की कथित तौर पर पिटाई कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए। मारपीट में महिला के दोस्तों के साथ भी मार-पीट की गई। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी है। हालांकि, क्लब के मालिक ने सभी आरोपों का खंडन किया और दिल्ली पुलिस कर्मियों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जबरन वसूली के पैसे न देने के मामले में झूठे मामले में फंसा रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना 17-18 सितंबर की दरम्यानी रात की है।
पुलिस अधिकारी चंदन चौधरी ने कहा, “साउथ एक्सटेंशन के ‘दा कोड’ क्लब में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और कपड़े फाड़ने की घटना के संबंध में केएम पुर पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फोन करने वाले से मिली।”
डीसीपी ने कहा, “उसने आगे बताया कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें मारा गया, और उन्होंने उसे गलत तरीके से छुआ भी था।”
पीड़ित महिला को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाने के बाद, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया है कि आगे केस की जांच चल रही है।
इस क्लब को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है कि इससे पहले भी कई सारे केस सामने आ चुके हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार