मुंबई, 16 मार्च। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने खुलासा किया है कि अगर वह क्लेपटोमानिया बीमारी से ग्रस्त होतीं, तो वह ‘मर्डर मुबारक’ के साथी कलाकारों से क्या-क्या चुरातीं।
‘मर्डर मुबारक’ अनुजा चौहान के मर्डर-मिस्ट्री नोवल ‘क्लब यू टू डेथ’ का ऑफिशियल अडॉप्टेशन है। सीरीज में सारा अली खान के अलावा करिश्मा कपूर, टिस्का चोपड़ा, विजय वर्मा, संजय कपूर और सुहैल नैय्यर भी हैं।
सारा से पूछा गया कि यदि वह फिल्म में अपने किरदार की तरह असल जीवन में भी क्लेपटोमानिया बीमारी से ग्रस्त होतीं तो ‘मर्डर मुबारक’ के कलाकारों से क्या चुरातीं। इसके जवाब में सारा ने कहा, ”मुझे लगता है कि मैं टिस्का चोपड़ा मैडम की दो भाषाओं में उनकी हाजिरजवाबी को अपनाऊंगी।”
उन्होंने कहा, ”संजय सर की निस्वार्थता की कायल हूं। मैं विजय की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करती हूं। मैं होमी सर के धैर्य और सुहैल की अनदेखे टैलेंट की सराहना करूंगी। डिंपल आंटी से मैं उनकी सदाबहार खूबसूरती और उनके बाल चुराती। पंकज सर से मैं वह सब कुछ ले लेती जो वह अपनाते हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे