थ्रोबैक फोटोज की शेयर
दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी फोटोज शेयर की है और लिखा है सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से 2019 के थ्रोबैक फोटोज को स्क्रोल करने का मौका ।
https://www.instagram.com/p/BWcuUCtjbdE/
Read More: कोविड-19 : सचिन 5,000 लोगों की मदद करेंगे
London से ग्रैजुएशन की पूरी
बता दें कि सारा तेंदुलकर ने अपनी ग्रैजुएशन University College, London से मेडिसिन में पूरी कर ली है। इसी के साथ ग्रैजुएशन पूरी करने की फोटोज भी सारा ने शेयर की थी।
https://www.instagram.com/p/BvG6NmxHFAt/
6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
सारा के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और समय समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया