मुंबई: मुंबई में रविवार रात आयोजित हुए हॉल ऑफ फेम 2018 में दिग्गज हस्तियों ने पहुंचकर इसकी शान बढ़ाई। कार्यक्रम में दिग्गज अभिनेत्री रेखा से लेकर प्रतिभाशाली शाहरुख, रणवीर सिंह और दीपिका ने रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमर के जलवे बिखेरे।
करण जौहर, पूजा हेगड़े, रेखा, रणवीर सिंह, लुलिया वंतूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कृति सेनन, दीपिका पादुकोण, राजकुमार राव, नुसरत भरूचा, पुलकित सम्राट, शमा सिकंदर, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, श्वेता बच्चन नंदा, गौरी खान, शाहरुख खान जैसे दिग्गजों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’