नई दिल्ली :दिल्ली के लोधी कालोनी इलाके में मंगलवार सुबह पत्नी की हत्या के बाद फरार हुए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के आरोपी हवलदार ने खुद भी आत्महत्या कर ली। मरने वाले सिपाही का नाम मनोज है। मनोज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के लोधी कालोनी दफ्तर में तैनात था। देर रात दक्षिणी दिल्ली जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने घटना की पुष्टि की। डीसीपी के मुताबिक, आरोपी और फरार चल रहे हवलदार ने खुद को मेरठ जिले के थाना दौराला क्षेत्र में स्थित जमालपुर गांव में गोली मार ली।
उल्लेखनीय है कि मनोज की पत्नी रेणू का शव मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे लोधी कालोनी थाना क्षेत्र में एक कार में लावारिस हाल में पड़ा मिला था। कार मनोज के किसी दोस्त की बताई जा रही है। रेणू दिल्ली पुलिस में ही सिपाही थी। इन दिनों वो बादली स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात थी।
रेणू की हत्या के बाद आरोपी हवलदार और रेणू का पति बताया जा रहा मनोज मौके से फरार हो गया था। पूरे दिन पुलिस उसकी तलाश करती रही, मगर वो हाथ नहीं लगा। देर रात दिल्ली पुलिस को पता चला कि, मनोज ने यूपी के मेरठ में गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली है।
– आईएएनएस
और भी हैं
राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण: तत्काल सुधार के निर्देश, नए ब्लॉक के निर्माण की योजना
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार