कोलकाता, 23 मार्च (। तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के पिता डी.एल. मोइत्रा के आवास पर छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम शनिवार को कोलकाता में करीब छह घंटे तक रहने के बाद नदिया जिले के कृष्णानगर स्थित उनके पार्टी कार्यालय पर इसी तरह का अभियान चलाया।
शनिवार सुबह सीबीआई अधिकारियों की एक टीम महुआ मोइत्रा के पिता के आवास पर पहुंची, जिन्हें कथित कैश-फॉर-क्वेरी घोटाले के सिलसिले में हाल ही में लोकसभा से निष्कासित किया गया था।
कोलकाता में छापेमारी पूरी होने के तुरंत बाद सीबीआई अधिकारियों की टीम केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों के साथ कृष्णानगर में महुआ मोइत्रा के पार्टी कार्यालय पहुंची। महुआ को कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया गया है। यह कार्यालय चुनाव प्रचार अभियान केंद्र के रूप में भी काम करता है।
यह पार्टी कार्यालय कृष्णानगर के सिद्धेश्वरीतला क्षेत्र में स्थित है। महुआ मोइत्रा आम तौर पर उसी जिले के करीमपुर में रहती हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों को आशंका है कि आने वाले समय में केंद्रीय एजेंसी वहां भी पहुंच सकती है।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई टीम ने दक्षिण कोलकाता में महुआ के पिता के आवास पर मिले कंप्यूटर और लैपटॉप में संग्रहीत विभिन्न दस्तावेजों के प्रिंटआउट लिए।
–आईएएनएस
और भी हैं
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादी हमले में दो सैनिक शहीद, दो पोर्टरों की मौत
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज आज पहुंचेंगे दिल्ली, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात