इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने चंडीगढ़ पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि शिकायतकर्ता से दस हजार रुपए की रिश्वत की माँग करने एवं स्वीकार करने पर चंडीगढ़ सेक्टर 34 ,चंडीगढ़ के थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर सरबजीत कौर को गिरफ्तार किया गया है।
एफआईआर से नाम हटाने के दाम मांगे-
सीबीआई ने सब-इंस्पेक्टर सरबजीत कौर के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर एक मामला दर्ज किया। आरोप है कि एक मामले की जांच कर रही सब-इंस्पेक्टर सरबजीत कौर ने एफआईआर में से शिकायकर्ता का नाम हटाने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत माँगी।
शिकायतकर्ता थाने में सब-इंस्पेक्टर सरबजोत कौर के पास गया और उन्हें बताया किया कि उसका उक्त मामले (एफआईआर) से कोई संबंध नही है।
इस बात पर, सब-इंस्पेक्टर ने कथित रुप से प्राथमिक सूचना रिपोर्ट से शिकायतकर्ता का नाम हटाने के लिए उससे दस हजार रुपए की रिश्वत की माँग की।
सीबीआई ने जाल बिछाया और सब-इंस्पेक्टर सरबजीत कौर को दस हजार रुपए की रिश्वत की माँग करने और स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ लिया।।
तलाशी-
आरोपी के चंडीगढ़, पटियाला में कार्यालय एवं आवासीय परिसरों में तलाशी की गई जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत, चंडीगढ़ में पेश किया गया।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन