दमिश्क। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का कहना है कि उनका मिशन सीरिया की इंच-इंच जमीन को आजाद कराना है।
सरकारी समाचार एजेंसी सना ने असद के हवाले से बताया, “हमारा मिशन संविधान और कानून के अनुसार, सीरिया की इंच-इंच जमीन को आजाद कराना है।”
असद ने कहा, “यह बेशक बहस का विषय नहीं है।”
युद्धग्रस्त सीरिया पर जीत हासिल करने का दिशा में असद अलेप्पो की जीत को एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानते हैं।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी