दमिश्क। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का कहना है कि उनका मिशन सीरिया की इंच-इंच जमीन को आजाद कराना है।
सरकारी समाचार एजेंसी सना ने असद के हवाले से बताया, “हमारा मिशन संविधान और कानून के अनुसार, सीरिया की इंच-इंच जमीन को आजाद कराना है।”
असद ने कहा, “यह बेशक बहस का विषय नहीं है।”
युद्धग्रस्त सीरिया पर जीत हासिल करने का दिशा में असद अलेप्पो की जीत को एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानते हैं।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)
और भी हैं
ईरान बंदरगाह विस्फोट में अब तक 28 की मौत, 800 घायल
पहलगाम हमला : अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने कहा, ‘हम पीएम मोदी और भारत के साथ’
गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति : डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब