बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने रविवार को बताया कि वह कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी नियमों का पालन कर रहा हूं। मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्व ॉरंटाइन हूं और जरूरी चिकित्सकीय सुविधा ले रहा हूं।”
इसके बाद अक्षय ने लिखा है, “मेरे संपर्क में आए उन सभी से मेरा अनुरोध है कि वे अपनी जांच कराए और अपना ख्याल रखें। जल्द ही काम पर लौटूंगा।”
अक्षय ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘रामसेतु’ के लिए शूटिंग शुरू की थी। इसमें उनके साथ नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नाडीज हैं। फिल्म को अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे की समीक्षा की, बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सेना की इंजीनियरिंग टास्क फोर्स ने संभाला मोर्चा, बचाव अभियान शुरू
दिल्ली को दुनिया का नॉलेज हब बनाने का लें संकल्प: धर्मेंद्र प्रधान