मुंबई| अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपना गायन कौशल दिखाते नजर आए।
सुशांत आगामी रोमांटिक फिल्म ‘राबता’ के प्रचार के लिए 3 जून को अभिनेत्री कृति सैनन के साथ शो पर पहुंचे। इसमे दोनों ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया और प्रशंसकों से बातचीत की।
बयान के मुताबिक, “अभिनेता ने कृति के साथ गाकर अपने प्रशंसकों का सपना पूरा किया।”
‘द कपिल शर्मा शो’ में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह