नई दिल्ली| चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने मंगलवार को भारत के 24वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने सुनील अरोड़ा की जगह ली है, जो एक दिन पहले ही रिटायर हुए हैं। सुशील चंद्रा को 14 फरवरी, 2019 को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।
अरोड़ा और पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के साथ सुशील चंद्रा ने उस साल लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक आयोजित करवाया था।
सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई, 2022 को समाप्त होगा। हालांकि इससे पहले ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर राज्यों में विधानसभा चुनाव के होने की संभावना है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को आयोजित सम्मेलन में वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त को शीर्ष पद के लिए नियुक्त किया। अरोड़ा के रिटायर होने के बाद अब चुनाव आयोग में दो ही सदस्य हैं।
चंद्रा पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों की देखरेख करेंगे, जहां आठ में से चार चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आतिशी समेत 14 विधायक पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित, अंबेडकर मामले पर कर रहे थे हंगामा
1984 सिख विरोधी दंगा मामला, कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सुनाई जा सकती है सजा आज
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे की समीक्षा की, बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश