सुष्मिता रोहमान शाल को कर्री है डेट
सुष्मिता सेन बॉलीवुड के खूबसूरत सितारों में से एक हैl सेन सुंदरता का प्रतिक हैl सेन की लाजवाब एक्टिंग का तो कोई तोड़ ही नहीं है लेकिन सेन की डेटिंग लाइफ की भी कम चर्चा नहीं हुई हैl
सोशल मीडिया की तस्वीरें देख कर हम लोग ये कह सकते है की सेन अपने करंट पार्टनर रोहमान शाल के साथ अपने कपल गोल्स पूरे कर रही हैl सुष्मिता और रोहमान एक परफेक्ट जोड़ी है लेकिन सुष्मिता के कुछ एक्स बॉयफ्रेंड भी रहे है जो बहुत लकी है की सेन जैसे सुंदर लड़की उनकी ज़िन्दगी में आईl
आदमियों की सूचि जिन्हे सुष्मिता सेन ने किआ डेट
रणदीप हूडा
सेन और रणदीप एक दूसरे को फिल्म ‘ कर्मा और होली’ के समय से डेट कर रहे थेl उस समय रणदीप इंडस्ट्री में नए थेl दोनों ने अपना रिलेशनशिप ओपन कर दिया थाl ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बनकर साथ है l
ऋतिक भसीन
ऋतिक मुंबई के एक होटल के ओनर हैl इनका रिलेशनशिप लम्बे समय तक चलाl चार साल के रिलेशनशिप के बाद 2017 में दोनों अलग हो गएl
बंटी सचदेवा
बंटी सेन के मैनेजर साथ ही एक टैलेंटेड कंपनी मालिक भी हैl उस समय बंटी नेहा धुप्या और दिए मिर्ज़ा के साथ भी काम करते थेl क्योकि बंटी और एक्ट्रेस के साथ भी क्लोज थे इसलिए दोनों का ब्रेकअप हो गयाl
विक्रम भट्ट
सेन और भट्ट के बारे में बताया जाता है के फिल्म ‘दस्तक’ के दौरान दोनों के बीच की नज़दीकियां बढ़ी थीl भट्ट ने बताया की इस अफेयर के बाद इनके परिवार में कुछ समस्या होने लगीl भट्ट उस समय अपने बचपन के प्यार के साथ शादी कर चुके थे और एक बेटी भी थीl बाद में भट्ट ने ये भी कहा की उन्हे खेद है की उन्होंने सेन के लिए अपने परिवार को छोड़ाl
संजय नारंग
सेन के विक्रम से अलग होने के बाद संजय सेन की ज़िन्दगी में आयेl बीच में ऐसी खबरे भी मिली के दोनों की सगाई हो गयी है लेकिन फिर दोनों अलग हो गएल
मुदस्सर अज़ीज़
सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़ को भी डेट कियाl दोनों का प्यार 2010 की फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ के दौरान हुआl लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गयाl
सबीर भाटिया
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने हॉटमेल के मालिक सबीर भाटिया को भी डेट कियाl भाटिया ने अपने प्यार को एक डायमंड रिंग भी दियाl ब्रेकअप के बाद भी भाटिया और सेन अच्छे दोस्त हैl
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया