✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

सूई-धागा लेकर घर पर खुद मास्क बनाने में जुटीं स्मृति ईरानी

नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लॉकडाउन के दौरान घर पर सूई-धागा लेकर खुद मास्क बना रही हैं। उन्होंने घर पर मास्क तैयार करने के दौरान की अपनी एक तस्वीर भी गुरुवार को जारी की। स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है रीयूजेबल मास्क।

ईरानी ने घर पर मास्क बनाने और इसके उपयोग को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस भी ट्विटर पर शेयर की है। गाइडलाइंस में कहा गया है कि सोशल डिस्टैंसिंग और व्यक्तिगत साफ-सफाई के दम पर कोरोना से लड़ा जा सकता है। फेस कवर का इस्तेमाल कर चेहरे और मुंह को साफ-स्वच्छ रखा जा सकता है।

कई देशों का मानना है कि घर पर तैयार मास्क को आम आदमी सामान्य तौर पर इस्तेमाल कर सकता है। अगर किसी को सेहत से जुड़ी कोई समस्या नहीं है तो वह घर पर बने मास्क पहन सकता है। ऐसे मास्क को साफ रखना जरूरी है। घर पर कपड़े से बने मास्क को दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं। समय-समय पर इसे धोना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कम से कम दो मास्क घर पर तैयार करने का सुझाव दिया है। इससे एक समय में एक मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर गंदा होने पर उसे धुलकर बाद में दूसरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लॉकडाउन के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का भी खासा ध्यान रख रहीं हैं। उनके निर्देश पर गांव-गांव जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता मोदी राहत किट में पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, एक किलो दाल, दो सौ ग्राम तेल, 50 ग्राम सब्जी मसाला, ढाई किलो आलू, हल्दी पाउडर और एक किलो नमक रखकर गरीबों को दे रहे हैं।

— आईएएनएस

About Author