मुंबई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 21.04 अंकों की गिरावट के साथ 33,835.74 पर और निफ्टी 15.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,410.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 123.23 अंकों की गिरावट के साथ 33,733.55 पर खुला और 21.04 अंकों या 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 33,835.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,875.15 के ऊपरी और 33,580.69 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 33.8 अंकों की गिरावट के साथ 10,393.05 पर खुला और 15.95 अंकों या 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 10,410.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,420.35 के ऊपरी और 10,336.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी देखी गई। मिडकैप 46.19 अंकों की तेजी के साथ 16,315.44 पर और स्मॉलकैप 10.56 अंकों की तेजी के साथ 17612.92 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें बैंकिंग सेवाएं (0.56 फीसदी), उपभोक्ता वस्तुएं (0.32 फीसदी), दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.25 फीसदी), वित्त (0.25 फीसदी) और आधारभूत सामाग्री (0.21 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – तेल और गैस (0.94 फीसदी), दूरसंचार (0.92 फीसदी), ऊर्जा (0.63 फीसदी), रियल्टी (0.52 फीसदी) और धातु (0.48 फीसदी)।
–आईएएनएस
और भी हैं
इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कमाया 6,806 करोड़ रुपये का मुनाफा
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल