वालपारैसो: अरबपति सेबेस्टियन पिनेरा ने रविवार को चिली के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वह अगले चार साल तक इस पद पर रहेंगे।
पिनेरा ने वालपारैसो में राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्यों के समक्ष समारोह में शपथ ली।
उन्होंने देश की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत से यह कमान ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पिनेरा (68) नवंबर 2017 में दोबारा इस पद से लिए निर्वाचित हुए थे। उन्होंने कर घटाने और निवेश बढ़ाने का वादा किया था।
फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक, पिनेरा चिली में चौथे सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 2.8 अरब डॉलर हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ईरान बंदरगाह विस्फोट में अब तक 28 की मौत, 800 घायल
पहलगाम हमला : अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने कहा, ‘हम पीएम मोदी और भारत के साथ’
गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति : डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब