मुंबई| राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिज्र्या’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सैयामी खेर को दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्डस-2017 के मौके पर बेस्ट डेब्यू अवार्ड दिया गया।
सैयामी ने यह पुरस्कार शुक्रवार को हासिल किया।
पुरस्कार पाने के बाद उन्होंने कहा, दादासाहेब फाल्के मेरे गृहनगर नाशिक से ताल्लुक रखते थे। मैं यह जानकर बड़ी हुई हूं कि उनका भारतीय फिल्म जगत में कितना बड़ा योगदान है। दादासाहेब फाल्के फाउंडेशन से यह पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
अभिनेत्री ने ‘मिज्र्या’ फिल्म में अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
समारोह में जीनत अमान, हेमा मालिनी, जावेद अख्तर और दिव्या खोसला आदि हस्तियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
–आईएएनएस
और भी हैं
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया