मुंबई| अभिनेत्री सैयामी खेर ने शनिवार को प्रशंसकों के साथ बिकनी स्नैपशॉट साझा की। यह तस्वीर समुद्र किनारे की है। सैयामी ने हरे रंग का टू-पीस पहना हुआ है और उपर काले रंग का एक रिप्ड स्रग डाल रखा है। बैकग्रांउड में समुद्र और पहाड़ी दिख रही हैं। अभिनेत्री अपने नम खुले बालों के साथ खूबसूरत दिख रही हैं।
उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “बीच लाइफ को बहुत मिस कर रही हूं।”
मिर्जया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सैयामी ने बाद में वेब सीरीज ‘ब्रीथ : इन टू द शैडो’ और डिजिटली रिलीज हुई फिल्मों ‘चोक्ड : पईसा बोलता है’ और ‘अनपाउज्ड’ में काम किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना