मुंबई| अभिनेत्री सैयामी खेर ने शनिवार को प्रशंसकों के साथ बिकनी स्नैपशॉट साझा की। यह तस्वीर समुद्र किनारे की है। सैयामी ने हरे रंग का टू-पीस पहना हुआ है और उपर काले रंग का एक रिप्ड स्रग डाल रखा है। बैकग्रांउड में समुद्र और पहाड़ी दिख रही हैं। अभिनेत्री अपने नम खुले बालों के साथ खूबसूरत दिख रही हैं।
उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “बीच लाइफ को बहुत मिस कर रही हूं।”
मिर्जया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सैयामी ने बाद में वेब सीरीज ‘ब्रीथ : इन टू द शैडो’ और डिजिटली रिलीज हुई फिल्मों ‘चोक्ड : पईसा बोलता है’ और ‘अनपाउज्ड’ में काम किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया