ऑस्टिन: अमेरिकी अभिनेत्री लीना डनहम का कहना है कि सोशल मीडिया पर विवादों से दूर रहना आसान नहीं है।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, शनिवार को एक पैनल चर्चा में 31 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर खुद को विवादों से दूर रखने की कोशिश करती है।
अतीत में विवादों में रहने और फिर माफी मांगने जैसी बातों का जिक्र करते हुए डनहम ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाना एक चलन सा बन गया है।
अभिनेत्री ने कहा, “ऐसे लेख सामने आते हैं, जिसमें कहा जाता है, लीना डनहम उस चीज के लिए 87वीं बार माफी मांगी, लेकिन मैं ऐसे ही पली-बढ़ी हूं।”
उन्होंने कहा, “हम कोशिश करते हैं और असफल होते हैं। हमें लगता है कि समस्या दूसरे एंगल से है और हम समझदार होते हैं।”
अभिनेत्री ने मजाक में कहा कि करीब 19 लोग उन्हें ट्वीट करने से रोकने के लिए तैयार थे और कई को इसके लिए पैसे दिए गए थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप