दिल्ली: पूर्वी रेंज-2/अपराध शाखा की टीम ने थाना आनंद विहार, दिल्ली में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त फैज कुरैशी, उम्र 22 वर्ष, निवासी कबीर नगर, दिल्ली को न्यू राजधानी एन्क्लेव मार्केट, दिल्ली के पास से गिरफ्तार किया है |साल 2022 में फैज कुरैशी अपने दोस्तों सलमान और बिट्टू के साथ क्रॉस रिवर मॉल, शाहदरा, दिल्ली में क्लब गया था। जैसे ही उन्होंने क्लब में प्रवेश किया, समय सीमा के कारण क्लब के कर्मचारियों ने उनको प्रवेश करने से वर्जित कर दिया जिससे उन्होंने क्लब में जबरन प्रवेश के लिए बहस शुरू कर दी। जतिन सिंह उर्फ गोलू नामक इवेंट मैनेजर ने भी कारण बताकर उन्हें शांत करने का प्रयास किया। उनमें से एक सलमान नाम के शख्स ने पिस्टल निकाली और जतिन पर फायरिंग कर दी |
शिकायतकर्ता जतिन के बयान के अनुसार, एक मुकदमा प्राथमिकी संख्या- 554/22, धारा 307/34 भारतीय दंडा संहिता और 27 आर्म्स एक्ट, थाना आनंद विहार में पंजीकृत हुआ था। अन्वेशण के दौरान, दो सह-आरोपी सलमान और बिट्टू को गिरफ्तार किया गया था और आरोपी फैज कुरैशी अपनी गिरफ़्तारी से बच रहा था।
सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र को गुप्त सूचना मिली की फैज कुरैशी दिल्ली के न्यू राजधानी एन्क्लेव मार्केट के एसके कैफे एंड बार में मौजूद है | उपरोक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उपायुक्त सतीश कुमार और सयुंक्त आयुक्त एस.डी. मिश्रा ने सहायक आयुक्त राज कुमार की देख रेख में निरीक्षक आशीष दाहिमा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया| जिसमे सहायक उप निरीक्षक यशवीर, हवलदार प्रिंस, हवलदार मनीष, हवलदार राजीव, सिपाही मनीष मान शामिल थे | टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दिल्ली के न्यू राजधानी एन्क्लेव मार्केट के पास से फैज कुरैशी नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |
पूछताछ के दौरान आरोपी फैज कुरैशी ने खुलासा किया कि वह अपने साथी सलमान और बिट्टू के साथ क्रॉस रिवर मॉल, शाहदरा, दिल्ली गया था | जब उन्होंने क्लब में प्रवेश किया, तो कर्मचारियों ने समय सीमा के कारण उन्हें प्रवेश करने से मना कर दिया। सलमान ने एक कर्मचारी को पिस्टल से गोली मार दी, और उसके बाद वे सभी मौके से भाग गए, बाद में पुलिस ने उसके दोस्त सलमान और बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया और वह अपनी गिरफ्तारी से भाग रहा था।
आरोपी फैज कुरैशी, उम्र 22 वर्ष, निवासी कबीर नगर, दिल्ली ने 10वीं तक ही पढ़ाई की है व अपने परिवार के साथ रह रहा है | दुष्ट तत्वों की संगति के कारण वह शराब पीने का आदी हो गया और उसे क्लबबाजी का शौक हो गया |
और भी हैं
अमित शाह के इशारे पर पुलिस ने मेरी गाड़ी पर हमला करवाया : अरविंद केजरीवाल
गणतंत्र दिवस : मौसम विभाग की झांकी में 150 वर्षों के योगदान का सफर
अगले पांच साल दिल्ली से बेरोजगारी दूर करने पर होगा काम : केजरीवाल