नई दिल्ली| कालेधन के प्रसार और भ्रष्टाचार से लड़ने में डिजिटल भुगतान को सहायक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि हर नागरिक को चाहिए कि वह 125 लोगों को भीम डिजिटल भुगतान एप के इस्तेमाल के बारे में सिखाए।
मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “बाबासाहेब अंबेडकर को याद करके आप करीब 125 लोगों को भीम एप डाउनलोड करना सिखाएं।”
नवंबर में नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देते हुए सरकार ने हाल में भारत इंटरफेस फाहर मनी (भीम) मोबाइल एप की शुरुआत की है।
सूचना और प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस महीने के शुरुआत में कहा कि भीम एप का पंजीकरण पहले ही 140 लाख से ज्यादा हो चुका है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “लकी ग्राहक योजना के बाबा साहब अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को 100 दिन पूरे हो जाएंगे।”
सरकार ने 1000 और 500 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित करने के बाद डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने व प्रोत्साहन के लिए लकी ग्राहक योजना (एलजीवाई) उपभोक्ताओं के लिए और डिजिधन व्यापार योजना (डीवीवाई) व्यापारियों के लिए शुरू की।
यह योजना 14 अप्रैल तक जारी रहेगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव