वरुण धवन की फिल्म भेड़िया फिल्म की पटकथा मनुष्य और नेचर के संघर्ष के कहानी है इसमें वे इच्छाधारी भेड़िया बने हैं. इस फिल्म में वरुण धवन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। भेड़िया लोककथा मे भास्कर (वरुण धवन) को अरुणाचल प्रदेश स्थित जीरो में रोड बनाने का प्रोजेक्ट सौंपा गया है. ज्यादा प्रॉफिट कमाने की लालच में भास्कर प्रोजेक्ट के सिलसिले में अरुणाचल के जीरो पहुंचे भास्कर की मुलाकात पांडा (दीपक डोबरियाल) से होती है, जो लोकल लोगों और भास्कर के बीच कम्यूनिकेटर का काम करता है .इस फिल्म की लोककथा जो हमें अरुणाचल के जंगलो में ले जाती है जहा स्थानीय लोगों के लिए जंगल का सांस्कृतिक महत्व है वह उनका जंगल ही उनका घर है और वह किसी भी कीमत मे अपना जंगल काटना नहीं चाहते लेकिन निवासियों की चेतावनियों के बावजूद भास्कर, उसका चचेरा भाई गुड्डू वह के यांग लोगो से बात करता है की जंगल काटकर हमे सड़क बनाना है उससे हमारी तरक्की होगी और वह युथ को मनाने मे कामयाब हो जाता है
इसी बीच पांडा उन्हें एक अफवाह ‘विषाणु’ की जानकारी देता है. जिससे भास्कर को पता चलता है कि जंगल में एक ‘विषाणु’ रहता है, वो उन लोगों का शिकार करता है, जो जंगल को हानि पहुंचाने की कोशिश करते हैं. काम के सिलसिले में जंगल से गुजर रहे भास्कर भेड़िये की चपेट में आ जाता है और बचते-बचाते उसे भेड़िया काट लेता है.
फिल्म निर्माता ने में कई अच्छे तत्व शामिल किए हैं। पूरी फिल्म के दौरान, गुड्डू का हंसी मजाक और रोमांस हमे देखने को मिलता है यह फिल्म हिंदी सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ फिल्मो मे से एक है.।
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’