अभिनेत्री हिना खान और अभिनेता रोहन शाह दिल्ली में अपनी आनेवाली फिल्म ‘हैक्ड’ का प्रचार करने पहुंचे। द इंपीरियल होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इन्होंने मीडिया के साथ जमकर बातें कीं। बता दें कि 7 फरवरी 2020 को रिलीज होने जा रही ‘हैक्ड’ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देषन विक्रम भट्ट द्वारा ने किया है, जबकि उन्हीं के बैनर लोनेरंगर प्रोडक्शंस के तहत इसका निर्माण अमर ठक्कर और कृष्णा भट्ट ने किया है। फिल्म में हिना खान, रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कड़ लीड भूमिकाओं में हैं।
मीडिया से बात करते हुए हिना खान ने शूटिंग के अपने अनुभव के साथ ही इस फिल्म को डेब्यू के लिए चुनने के पीछे के कारणों के बारे में बताया, ‘मैं अपनी इस डेब्यू फिल्म की रिलीज़ को लेकर बहुत नर्वस हूं। मैंने अपने डेब्यू के लिए इस विषय को इसलिए चुना, क्योंकि लोगों को हर फिल्म से कुछ-न-कुछ खास की दरकार होती है। इसके बाद ही थियेटर से बाहर आकर वह फिल्म के बारे में चर्चा करते हैं। जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ रही थी, तो मेरे सामने कई घटनाएं आईं और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि सभी को यह महसूस करना चाहिए कि साइबर क्राइम एक गंभीर मुद्दा है।’
रोहन ने हिना के साथ शूटिंग और एक स्टॉकर की भूमिका के लिए तैयारी के अपने अनुभव को साझा किया, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस तरह के प्रतिभाशाली सह-कलाकार और महान निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला। एक चरित्र को निभाने के लिए उसके अंतःकरण में उतरना, उसके व्यवहार को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे पहली बार पता चला कि वह व्यक्ति हैकिंग जैसा इतना गंभीर अपराध क्यों कर रहा है और यह जानने के बाद फिर मेरे लिए यह कार्य करना हीं अधिक आसान हो गया था।’
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर