शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार को एक बस के पहाड़ी से नीचे खाई में गिर जाने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हो गए।
बस सुंदरनगर जा रही थी, तभी रास्ते में गलुहार के पास बस सड़क से बस नीचे खाई में गिर गई।
घायलों को सुंदरनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि प्रशासन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बस से घायलों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि ऐसा लग रहा है कि दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई।
प्रशासन के पहुंचने से पहले ही इस इलाके के लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन