नई दिल्ली: दुपहिया वाहन दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को नई पैशन प्रो और पैशन एक्सप्रो लॉन्च की। साथ ही दोनों मॉडलों की देश भर में बिक्री शुरू करने की भी घोषणा की। हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि पैशन प्रो के नए मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 53,189 रुपये जबकि पैशन एक्सप्रो की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 54,189 रुपये है।
बयान में कहा गया कि दोनो बाइक बीएस-4 से लैस हैं और साथ ही नई बाइक में 110 सीसी ‘टॉर्क ऑन डिमांड’ इंजन लगा है। नए मॉडल ड्रम और डिस्क ब्रेक संस्करण में उपलब्ध हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
2030 में भारतीय सड़कों पर ईवी की संख्या होगी 2.8 करोड़ के पार : रिपोर्ट
फास्टैग का नया नियम सोमवार से होगा लागू, टोल पर गाड़ियों की लंबी लाइन से मिलेगी राहत
हुंडई मोटर इंडिया ने निर्यात के 25 साल किए पूरे, विदेशों में 37 लाख से ज्यादा कार बेची