नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट के वकील हेमंत चौधरी ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के खिलाफ लोकायुक्त दिल्ली में शिकायत कर आरोप लगाया है कि अध्यक्ष गुप्ता ने अपनी पावर का दुरुपोग करके नगर निगम के एक स्कूल में अवैध कब्जा करके उसमें अपना ऑफिस बनाया है जिसमें सरकारी फर्नीचर व निगम के स्टाफ को गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।
श्री हेमंत चौधरी ने नई दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि श्री आदेश गुप्ता दिल्ली के भूतपूर्व मेयर रह चुकें हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार के द्वारा करोड़ों रुपए बिल्डर माफिया से इखट्ठे किए व उसे पैसे से कई प्रॉपर्टी भी खरीदी है एवं बिल्डिंग निर्माण का काम शुरू किया जिस काम को उनके पुत्र रजत गुप्ता अपने एक रिश्तेदार दीपक गुप्ता के साथ मिलकर अवैध निर्माण का कार्य कर रहे है।
उन्होंने बताया कि मैंने उपरोक्त शिकायत की सुनवाई के लिए 3 महीने तक इंतज़ार किया लेकिन दिल्ली सरकार ने लोकायुक्त किसी को नियुक्त नहीं किय। इसके बाद मैंने दिल्ली उच्च न्यायालय में रिक्त पेटिशन दाखिल क। इस याचिका में आदेश गुप्ता द्वारा किए भ्रष्टाचार व अपनी ताकत का दुरूपयोग व लोक आयुक्त का मुद्दा उठाया था। लोक आयुक्त ने हेमंत चौधरी द्वारा किए गए निवेदनों पर एक विस्तृत आदेश पारित किया और श्री आदेश गुप्ता को नोटिस जारी किया।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार