चंडीगढ़| अकाली दल की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाई गईं। इससे पहले उनके पति सुखबीर बादल भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी, “आज मैं कोरोना के कुछ लक्षणों से संक्रमित पाई गई हूं। मैंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है और आवश्यक सावधानियां बरत रही हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं आप सब लोगों से आग्रह करती हूं कि, जो लोग भी मेरे संपर्क में आए है वे लोग भी अपनी कोरोना जांच करा लें और खुद को क्वारंटीन कर लें।”
इससे पहले उनके पति भी 16 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए थे जो कि संसद के सदस्य हैं। उन्हें 24 मार्च को गुरुवार के निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
एनडीएमसी ने अपने स्कूली छात्रों के लिए नवयुग स्कूल, सरोजिनी नगर में दस दिवसीय विकसित भारत ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला का आयोजन किया
ऑपरेशन सिंदूर : भारत ने पाकिस्तानी मिराज को किया तबाह, तस्वीरें दे रही गवाही
भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ ने की हॉट लाइन पर बात