मुंबई: कॉमेडियन कीकू शारदा का कहना है कि वह अभिनेता अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं। बयान के मुताबिक, कीकू और गौरव गेरा नए चैट शो ‘जज्बात संगीन से नमकीन तक’ में नजर आएंगे। इसकी मेजबानी राजीव खंडेलवाल कर रहे हैं।
कीकू ने शो में राजीव के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मुझे अक्षय कुमार बहुत पसंद है। वह एक ही समय में हास्यास्पद और अजीब बन सकते हैं। उनकी फिल्में हमेशा दिलचस्प और सार्थक होती हैं। अगर मौका दिया जाता है, तो मैं अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चलना चाहूंगा। उनका प्यारा-सा परिवार है और उनका दिमाग हमेशा सही जगह पर होता है।”
धारावाहिक का प्रसारण टेलीविजन चैनल जीटीवी पर होता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया