मुंबई, 26 मार्च । अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में एक्शन अवतार में नजर आने वाले एक्टर अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें भूमिकाओं में बदलाव पसंद है, क्योंकि वह एक ही तरह का काम कर ऊब जाते हैं।
मंगलवार को मुंबई में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय ने कहा, “मुझे एक शैली तक सीमित रहना पसंद नहीं है। मुझे एक शैली से दूसरी शैली में काम करना पसंद है, मैंने हमेशा से ही ऐसा किया है। मैं आगे भी सामाजिक, कॉमेडी और एक्शन जैसे प्रोजेक्ट पर काम करता रहूंगा।”
पिछली बार ‘मिशन रानीगंज’ में दिखाई देने वाले एक्टर ने शेयर किया, “आज अगर लोग कहते हैं कि कॉमेडी और एक्शन फिल्में चलन में हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे केवल वही करना चाहिए। मैं खुद एक ही तरह का काम करते हुए ऊब जाता हूं।”
आगे कहा, “यही कारण है कि मैंने हर बार कुछ नया करने की कोशिश की है, चाहे वह ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ हो, ‘एयरलिफ्ट’ या ‘रुस्तम’ ही क्यों न हो। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक ऐसी फिल्म है जिसमें हमने बहुत मेहनत की है और मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म हम सभी के लिए अच्छी किस्मत लेकर आएगी।”
एएजेड फिल्म्स के सहयोग से वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित है।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन एक खलनायक की भूमिका में हैं।
यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया