मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी’ की पूरी टीम के साथ सेट पर क्रिकेट खेला।
अक्षय ने शुक्रवार को फिल्म की पूरी टीम की एक तस्वीर साझा की।
उन्होंने कहा, “इस साल के क्रिकेट चैंपियन्स से मिलें, ‘वाई’ से टीम ‘केसरी’। वर्क हार्ड, प्ले हार्डर।”
फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के सातारा जिले में स्थित वाई में चल रही है। इसमें अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं।
फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।
‘केसरी’ 2019 की होली पर रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले
कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस