गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के मसुरी क्षेत्र के कस्बा डासना में रहने वाले अखिलेश समर्थक भाई और बहन ने मुलायम सिंह यादव और चुनाव आयोग को अपने खून से पत्र लिखा है, जिसमें अखिलेश गुट के लिए साइकिल के चुनाव चिन्ह की मांग की है।
दोनों ने लिखा है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे अपनी जान दे देंगे।
डासना स्थित रोहन एन्क्लेव में रहने वाले अनीश अहमद की 15 वर्षीय बेटी सना 10वीं की छात्रा और 10 वर्षीय बेटे मोहम्मद अजीम ने अपने खून से चुनाव आयोग और मुलायम सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने अखिलेश के लिए साइकिल के चुनाव चिन्ह की मांग की है।
खून से लिखे पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए लिखा है “हम कविताएं लिखकर अखिलेश जी के लिए प्रचार करते हैं।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव