नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) में चल रही अंदरूनी कलह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बड़ी सफलता मिली है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को अखिलेश यादव गुट को चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ आवंटित किया है।
सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने साइकिल चुनाव चिह्न अखिलेश को दिया है और पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष माना है।
निर्वाचन आयोग का यह फैसला सपा के संस्थापक और अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है।
रामगोपाल ने निर्वाचन आयोग के फैसले की घोषणा करते हुए राज्य के मतदाताओं से अखिलेश को दोबारा सत्ता में लाने का अह्वान किया।
रामगोपाल ने कहा, “यह न्यायपूर्ण फैसला है। निर्वाचन आयोग को उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों की दुआएं मिलेंगी।”
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “अखिलेश यादव के नेतृत्व वाला गुट ही समाजवादी पार्टी है और चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ के इस्तेमाल का अधिकार भी उसी के पास है।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा