मुंबई: गायिका अनन्या बिड़ला ने एक गीत ‘होल्ड ऑन’ जारी किया है, जो ऐसे लोगों से प्रेरित है, जिन्हें रिश्तों में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बावजूद विश्वास और प्रेम पर उनका भरोसा बरकरार रहा।
उन्होंने कहा, “‘होल्ड ऑन’ एक ऐसा गीत है जो उन लोगों से प्रेरित है, जिन्हें रिश्तों में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बावजूद विश्वास और प्रेम पर उनका भरोसा बरकरार रहा। कभी-कभी जीवन में, हमें कठिन फैसलों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि उन रिश्तों को कायम रखना जो हमारे लिए अब किसी काम के नहीं हैं।”
उन्होंने कहा, “गीत की अवधारण मेरे भीतर मौजूद अहसास से निकलकर आई है।”
इससे पहले वह ‘लिविन द लाइफ’ और ‘मेंट टू बी’ जैसे दो गीत जारी कर चुकी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह