मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां चाहे पर्दे पर हों या पर्दे के बाहर, उनकी कोशिश हमेशा खूबसूरत दिखने की रहती है। चलिए, आपको पर्दे के बाहर एयरपोर्ट पर कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के अंदाज दिखाते हैं, जिन्हें देखकर आप तय करें कि सबसे ज्यादा फैशनेबल और खूबसूरत कौन हैं। ये अभिनेत्रियां हैं- अनुष्का, करीना और कंगना।
अनुष्का शर्मा अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ उड़ान भरते रहने के लिए दिखाई दीं। उस दौरान वह टॉमी क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस पहनी हुई काफी सहज दिखाई दीं। उन्होंने हरी टोपी भी पहनी हुई है, जिसमें वह काफी अलग दिख रही हैं।
दूसरी तरफ, करीना काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वह काले डेनिम, काली कोट और सफेद रंग की टीशर्ट में हैं और चश्मा लगाने के साथ लाल रंग का बैग भी लिए हुई हैं।
इस बार अभिनेत्री कंगना रनौत पूरी तरह से अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने काले रंग के टॉप के साथ लेदर की स्कर्ट पहनी है, साथ ही घुटने तक ऊंची ऑक्सफोर्ड बूट्स भी पहने हुई हैं। काली घनी आंखों के साथ उन्होंने ‘मेसी बन’ बनाया हुआ है। वह ‘मेंटल है क्या’ के सह-कलाकार राजकुमार राव के साथ दिखीं।
तो अब आप तय करें कि तीनों खूबसूरत अभिनेत्रियों में सबसे बेहतरीन कौन है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर