मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 रोगियों के साथ भेदभाव किए जाने को लेकर चिंता जताई है और लोगों से ऐसा न करने की अपील की है। अनुष्का ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी चिंता जताई है। उन्होंने लिखा, “यह खबरें पढ़कर मैं बहुत परेशान हूं कि लोग कोरोनोवायरस रोगियों और यहां तक कि कुछ चिकित्सा पेशेवरों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। जबकि यही लोग मरीजों की देखभाल कर उनकी जिंदगियां बचा रहे हैं।”
अभिनेत्री चाहती हैं कि सभी नागरिक रोगियों और चिकित्सा पेशेवरों के प्रति संवेदनशील रहें।
उन्होंने कहा, “ऐसे समय में, यह महत्वपूर्ण है कि हम एक-दूसरे की देखभाल करें और दूसरों की पीड़ा के प्रति बेहद संवेदनशील हों। आइए, हम अपने साथी नागरिकों के साथ असम्मान और कलंक की भावना को त्यागें। यह एकजुट होने का समय है।”
अनुष्का और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) राहत कोष में योगदान दिया है।
फिल्म इंडस्ट्री के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि विराट और अनुष्का ने संयुक्त रूप से 3 करोड़ रुपये दिए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना