✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

अफगानिस्तान में ट्रक बम विस्फोट, 5 नागिरकों की मौत

काबुल |  अफगानिस्तान के पकटिया प्रांत की राजधानी गरदेज शहर में गुरुवार को एक ट्रक बम विस्फोट में करीब पांच नागरिकों की मौत हो गई, जबकि सैन्य कर्मियों सहित 46 अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। एक प्रांतीय अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को नाम न बताने की शर्त पर कहा, “विस्फोट सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर हुआ। विस्फोट के बाद घटना स्थल पर आसमान में धुएं का गुब्बार फैल गया। घटना में प्रभावित लोगों की संख्या बदला सकती है।

उन्होंने कहा, “आतंकवादियों ने रक्षा मंत्रालय के एक प्रांतीय निदेशालय पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सैनिकों द्वारा रोक दिया गया। इसके बाद हमलावरों ने फेसिलिटी के पास ट्रक बम विस्फोट कर दिया।”

स्रोत के अनुसार, विस्फोट के कारण बड़े पैमाने पर कई इमारतों, पास में स्थित प्रांतीय सैन्य कोर्ट, वित्त और कर कार्यालय, साथ ही दुकानें और वाहन नष्ट हो गए।

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने इस हमले के लिए तालिबान विद्रोहियों की एक सैन्य शाखा हक्कानी आतंकवादी संगठन को दोषी ठहराया।

हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हालांकि सरकार ने बुधवार को तालिबान को दो अलग-अलग हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसमें एक हमला काबुल में एक डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ) समर्थित अस्पताल पर और पूर्वी अफगानिस्तान में हुआ आत्मघाती बम विस्फोट शामिल है।

अफगानिस्तान की मुख्य खुफिया एजेंसी, राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, तालिबान ने अमेरिका के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद से 3,712 हमले किए हैं, जिसमें 469 नागरिकों की मौत हो गई और 948 अन्य घायल हो गए।

–आईएएनएस

 

 

 

About Author