मुंबई| सुपरस्टार शाहरुख खान ने बताया कि उनके छोटे बेटे अबराम ने उनके जीवन में जादू बिखेर इसे खूबसूरत बनाया है।
अभिनेता ने रविवार को ट्विटर पर दर्शकों के साथ अपने विचार साझा किए और अबराम की तस्वीर साझा की।
उन्होंने कहा, “मेरे सपने आपसे मिलेंगे, मेरा जादू, मेरा दृढ़ कथन है कि जिंदगी खूबसूरत है।”
तस्वीर में अबराम पीछे से नजर आ रहे हैं और उन्होंने लंबे जूते और कमफ्लेज पैंट्स पहने हुए हैं। वहीं टी-शर्ट पर लिखा है, ‘माइ ड्रीम इज टू मीट यू’।
शाहरुख के आर्यन व अबराम दो बेटे हैं और बेटी का नाम सुहाना है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना