मुंबई| सुपरस्टार शाहरुख खान ने बताया कि उनके छोटे बेटे अबराम ने उनके जीवन में जादू बिखेर इसे खूबसूरत बनाया है।
अभिनेता ने रविवार को ट्विटर पर दर्शकों के साथ अपने विचार साझा किए और अबराम की तस्वीर साझा की।
उन्होंने कहा, “मेरे सपने आपसे मिलेंगे, मेरा जादू, मेरा दृढ़ कथन है कि जिंदगी खूबसूरत है।”
तस्वीर में अबराम पीछे से नजर आ रहे हैं और उन्होंने लंबे जूते और कमफ्लेज पैंट्स पहने हुए हैं। वहीं टी-शर्ट पर लिखा है, ‘माइ ड्रीम इज टू मीट यू’।
शाहरुख के आर्यन व अबराम दो बेटे हैं और बेटी का नाम सुहाना है।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च