✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

अब्बासी बने पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री

 

इस्लामाबाद| नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद मंगलवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता शाहिद खकान अब्बासी को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

सर्वोच्च न्यायालय ने पनामा पेपर मामले में नवाज को दोषी ठहराते हुए प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिया था। नेशनल एसेंबली में हुए मतदान में अब्बासी को 221 मत मिले।

नवाज शरीफ के भाई व पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री पद की बागडोर संभालने तक अब्बासी देश के अंतरिम प्रधानमंत्री होंगे।

डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिम प्रधानमंत्री के चुनाव में अब्बासी, नाविद कमर, शेख रशीद अहमद तथा साहिबजादा तारिकुल्लाह खड़े हुए थे।

क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने शेख रशीद को अपना मत दिया, जबकि मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट, पीएमएल-एन तथा उसके सहयोगियों ने अब्बासी के पक्ष में मतदान किया।

–आईएएनएस

About Author