इस्लामाबाद| नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद मंगलवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता शाहिद खकान अब्बासी को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।
सर्वोच्च न्यायालय ने पनामा पेपर मामले में नवाज को दोषी ठहराते हुए प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिया था। नेशनल एसेंबली में हुए मतदान में अब्बासी को 221 मत मिले।
नवाज शरीफ के भाई व पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री पद की बागडोर संभालने तक अब्बासी देश के अंतरिम प्रधानमंत्री होंगे।
डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिम प्रधानमंत्री के चुनाव में अब्बासी, नाविद कमर, शेख रशीद अहमद तथा साहिबजादा तारिकुल्लाह खड़े हुए थे।
क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने शेख रशीद को अपना मत दिया, जबकि मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट, पीएमएल-एन तथा उसके सहयोगियों ने अब्बासी के पक्ष में मतदान किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट, पीएम शहबाज शरीफ करेंगे देश को संबोधित
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल