नई दिल्ली: इस माह दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे पर तंज कसते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि अब वहां ‘जुमलों की बारिश’ होगी।
राहुल ने एक न्यूज रिपोर्ट के साथ ट्वीट कर कहा, “मौसम का हाल : चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश।”
ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले राज्य के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।
चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश चुनाव की तिथि की घोषणा की थी लेकिन गुजरात चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की। विपक्ष ने चुनाव आयोग पर दबाव का आरोप लगाते हुए कहा था कि ऐसा गुजरात में मोदी द्वारा और परियोजनाओं की घोषणा के लिए किया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव
17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, तैयारियां तेज
अनिल विज ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, हरियाणा में सियासी हलचल तेज