मुंबई| अभिनेता अमित मिस्त्री का शहर के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को निधन हो गया। मिस्त्री को ‘शोर इन द सिटी’, ‘यमला पगला दीवाना’, ’99’, ‘एक चालीस की आखिरी लोकल’, ‘क्या कहना!’ जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। पिछले साल के ओटीटी शो ‘बैंडिश बैंडिट्स’ में भी उन्होंने काम किया था।
अभिनेता ने हाल ही में आगामी फिल्म ‘भूत पुलिस’ के लिए शूटिंग की। फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने मिस्त्री के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि वह उस समय ठीक थे।
“हमने पिछले साल नवंबर में और साथ ही इस साल जनवरी और फरवरी में ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग की। वह उस समय बिल्कुल ठीक थे। हमने उनके साथ क्या कहना में भी काम किया था। वह काफी अच्छे व्यक्ति थे। उनके निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।”
मिस्त्री के सहयोगियों ने अपनी संवेदना साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
गायक स्वानंद किरकिरे ने पोस्ट किया, “अमित मिस्त्री? नहीं .. यह अविश्वसनीय है। वह एक अद्भुत अभिनेता और हैप्पी सोल थे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’