मुंबई:
अपनी बच्ची के एक साल का जन्मदिन मनाया
अभिनेत्री रति पांडे अपनी भतीजी के पहले जन्मदिन पर गाना गाने से खुद को नहीं रोक पाईं। रति पांडे के भाई राकेश और भाभी दीपशिखा पिछले साल माता-पिता बने और बुधवार को उन्होंने अपनी बच्ची के एक साल का जन्मदिन मनाया।
https://www.instagram.com/p/B_dLqixjurW/?utm_source=ig_web_copy_link
‘कबीर सिंह’ का गाना ‘तुझे कितना चाहने लगे हम’ को गाया
इस मौके पर रति ने फिल्म ‘कबीर सिंह’ का गाना ‘तुझे कितना चाहने लगे हम’ को गाया। उन्होंने यह गाना अपनी प्यारी सी भतीजी के लिए ही गाया।
Read More: रमजान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो : नकवी
जन्मदिन पर मुझसे यह गाना सुनकर काफी अच्छा लगा
रति पांडे ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, “मेरी परी को उसके इस खास दिन पर यह गाना समर्पित कर रही हूं। यह उसके पसंदीदा गानों में से एक है और उसे अपने पहले जन्मदिन पर मुझसे यह गाना सुनकर काफी अच्छा लगा।”
https://www.instagram.com/tv/CAZ2rcEDcau/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके बाद वह अपनी भतीजी के लिए कहती हैं, “मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं कि इसे किसी भाषा या रूप में बयां कर पाना मेरे लिए मुमकिन नहीं है। तुम हम सभी के लिए एक दुआ की तरह हो..ईश्वर तुम्हें खूब सारी खुशियां और बरकत दें। बुआ की तरफ से ढेर सारा प्यार।”
‘देवी आदि पराशक्ति’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं
अभिनय की बात करें, तो रति दंगल टीवी पर प्रसारित हो रहे शो ‘देवी आदि पराशक्ति’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया