मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर ने ‘रेस 3’ में सलमान खान के पिता की भूमिका निभाने को लेकर आई अफवाहों पर कहा है कि वह महानायक अमिताभ बच्चन के पिता की भूमिका भी निभाने के लिए तैयार हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह ‘रेस’ फ्रेंचाइजी के तीसरे सीक्वल में सलमान के पिता की भूमिका निभा रहे हैं? उन्होंने कहा, “मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। मैं चूंकि एक कलाकार हूं, इसलिए मैं अमितजी (अमिताभ बच्चन) के पिता की भी भूमिका निभाने को तैयार हूं।”
उन्होंने कहा, “लेकिन ‘रेस 3’ की कहानी अलग है और कह सकता हूं कि मुझे लगता है कि ‘रेस’ में पिछली फिल्म के कुछ तत्व बरकरार हैं।”
हाल ही में अनिल ने ‘फन्ने खां’ में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है। इसमें ‘ताल’ फिल्म की सह-कलाकार ऐश्वर्या राय बच्चन भी प्रमुख भूमिका में हैं।
उन्होंने कहा, “मेरे सभी के साथ अच्छे संबंध हैं और इस फिल्म में भी ऐश्वर्या के साथ काम का शानदार अनुभव रहा। मैंने शुक्रवार को फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है और अब ‘फन्ने खां’ की शूटिंग मेरी तरफ से पूरी हो चुकी है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह