अमूल ने चीन के खिलाफ डाला क्रिएटिव पोस्ट
देश की सबसे मिल्क डेयरी अमूल को ट्वीटर ने बंद कर दिया था। दरअसल ट्वीटर ने चीन के खिलाफ एक पोस्ट डालने पर भारत की डेयरी अमूल को डिएक्टिवेट कर दिया था। हालांकि बाद में इसे एक्टिवेट कर दिया गया। बता दें कि ट्वीटर ने ऐसा इसलिए किया था क्योकि Amul के ट्विटर पेज पर एक क्रिएटिव पोस्ट के साथ ‘एग्जिट द ड्रैगन’ कैंपेन चलाया जा रहा था और इस कैंपेन में Amul ने चीनी प्रोडक्ट का बहिष्कार करने की बात की है। इस कैंपेन के बाद Twitter पर लगातार लोगों की प्रतिक्रयाएं सामने आ रही हैं। वहीं अब Twitter ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है।
ट्वीटर ने दी सफाई
Twitter ने हाल ही में चीन के खिलाफ एक पोस्ट डालने के कारण भारत के सबसे बड़ी डेयरी Amul का ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया था ।Twitter द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि Amul का अकाउंट किसी कार्टून या कैंपेन की वजह बंद नहीं किया था। बल्कि इसकी असली वजह सिक्योरिटी थी।
लोगों ने किया अमूल का समर्थन
बयान में बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से Twitter सिक्योरिटी चेकअप कर रहा है। इस दौरान यूजर्स से उनका लॉगइन वेरिफिकेशन कोड मांगा जा रहा है और जो यूजर्स लंबे समय तक वेरिफिकेशन कोड उपलब्ध नहीं करा रहे उनका अकाउंट अस्थाई तौर पर ब्लॉक किया जा रहा है। यह केवल एक सिक्योरिटी का हिस्सा है। साथ ही यह कहा गया कि Twitter ने किसी अकाउंट को सस्पेंड या बैन नहीं किया था। वहीं लोगों ने भी अमूल का समर्थन करते हुए ट्वीटर की अलोचना की है।
और भी हैं
ये ‘फरार’ इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
अमेरिका : भारतीय छात्रा को कार ने रौंदा, इलाज के लिए क्राउड फंडिंग से जुटाए गए पैसे, नहीं बच सकी जान
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले