हमेश से रंगभेद को लेकर चर्चा में रहने वाले अमेरिका ने भारत को लेकर भी एक बयान जारी कर दिया है। अमेरिका के मुताबिक हमें भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति को लेकर चिंता है।
अमेरिका में 2019 अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट जारी की गई है जिसका हवाला देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने यह वक्तव्य दिया है। उन्होंने भारत को सभी धर्मों के लिए ऐतिहासिक रूप से सम्मानपूर्वक देश भी बताया साथ में ये भी कहा कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर जो भी हो रहा है, उससे अमेरिका बहुत चिंतित है।
भारत ने रिपोर्ट बताई गलत
भारत ने अमेरिका की इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया है। भारत ने इस रिपोर्ट को लेकर कहा है, कि किसी भी विदेशी सरकार को भारत अपने नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की स्थिति पर निर्णय देने का अधिकार नहीं देता है।
”भारत के धर्मनिरपेक्ष देश है”
अमेरिका के इस बयान पर भारत ने अपने देश की तारिफ करते हुए कहा है कि हमें अपनी धर्मनिरपेक्षता पर गर्व है। और हमें इस बात का कोई प्नमाण नहीं चाहिए
और भी हैं
प्रधानमंत्री मोदी इस महीने जा सकते हैं अमेरिका, यात्रा की तैयारियां जारी
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन, चीन फिर भी नहीं खुश, आखिर क्यों ?
गाजा सीजफायर समझौता टिकेगा या नहीं? ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब