वाशिंगटन: अमेरिका के मोंटाना के रहने वाले एक शख्स को दो बच्चों का यौन शोषण करने के लिए 100 साल की सजा सुनाई गई है। ‘ग्रेट फॉल्स ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, डेविड डीयन कोमियोटिस (39) पर बुधवार को छह साल की अवधि तक दो बच्चों के साथ यौन शोषण के सात आरोप तय किए गए।
पहले दो मामलों में डेविड को 100 साल की जेल की सजा मिली है जबकि बाकी पांच मामलों में भी 100 साल की सजा तय की गई है, जिस आधार पर डेविड 200 साल की सजा काटेंगे।
डेविड 50 साल के बाद ही पैरोल के लिए आवेदन कर पाएंगे।
अदालत के दस्तावेजों में बताया गया है कि यौन शोषण के मामले दिसंबर 2016 में सामने आए जब पीड़िता की मां ने ग्रेट फॉल्स कसबे में पुलिस से शिकायत की।
एक नौ साल के लड़के ने बताया कि डेविड ने दो साल पहले उसके साथ यौन दुराचार किया था।
पीड़ित के साक्षात्कार के बाद कथित तौर पर अन्य कई मामले सामने आए, जिसके बाद पता चला कि लड़के साथ ही डेविड ने एक नाबालिग बच्ची का यौन शोषण किया था, जिन्होंने बताया कि उनके साथ डेविड ने छह और 11 साल की उम्र में यौन शोषण किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन, चीन फिर भी नहीं खुश, आखिर क्यों ?
गाजा सीजफायर समझौता टिकेगा या नहीं? ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब
ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई