बीजिंग : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीन की मुद्रा युआन में बुधवार को कमजोरी रही। डॉलर के मुकाबले युआन 15 आधार अंकों की कमजोरी के साथ 6.8869 पर रहा।
#ChinaTime: #PBOC Should Stay Calm as #Yuan Fluctuates, Chinese Academic Says https://t.co/Hfzf6UPfAp pic.twitter.com/8U9niTuBWt
— Yicai 第一财经 (@yicaichina) December 18, 2018
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।
डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया