मुंबई| अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने गायक अरिजित सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी आवाज सबको प्यार से भर देती है।
श्रद्धा ने मंगलवार को अरिजित के 30वें जन्मदिन पर ट्विटर पर उन्हें बधाई दी।
उन्होंने कहा, “उनको जन्मदिन की बधाई, जिनकी आवाज सबके रोंगटे खड़े कर देती है और सबमें प्यार भर देती है। अरिजित सिंह।”
अरिजित, श्रद्धा के साथ ‘मेरी आशिकी’, ‘तुम ही तो’, ‘हम मर जाएंगे’, ‘हमदर्द’, ‘गर्ल आई नीड यू’ और ‘इन्ना सोना’ जैसे गीतों पर काम कर चुके हैं।
वर्तमान में श्रद्धा अपनी आगामी फिल्म ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ के प्रचार में व्यस्त हैं। इसमें अर्जुन कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म चेतन भगत के इसी नाम के उपन्यास का रूपांतरण है।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी